मेरठ में BJP नेता के बच्चों की किडनैपिंग की कोशिश, हरियाणा नंबर की कार से आए बदमाश,
ऊर्जा मंत्री के दखल के बाद हरकत में आई पुलिस
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में शनिवार दोपहर एक खौफनाक घटना हुई, जब दो अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता अमित कुमार के दो बच्चों को अगवा करने की कोशिश की। दोनों बच्चे अपने घर के बाहर साइकिल चला रहे थे, तभी एक अल्टो कार से आए युवकों ने उन्हें लालच देकर कार में खींचने का प्रयास किया। बच्चों के शोर मचाने पर मां बाहर आई और बदमाश भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ में भाजपा नेता के बच्चों को अगवा करने की कोशिश
भाजपा नेता अमित कुमार ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो 7वीं और चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। दोनों शनिवार को रोज की तरह घर के बाहर साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की सफेद अल्टो कार वहां आकर रुकी। कार से एक युवक उतरा और बच्चों से चॉकलेट खाने की बात कहने लगा। बच्चों के मना करने पर उसने एक बच्चे का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। डर के कारण बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर उनकी मां दौड़कर बाहर आईं तो देखा कि दो युवक जबरन बच्चे को कार में खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ केस
मां के शोर मचाने पर दोनों बदमाश बच्चों को छोड़कर कार में बैठकर फरार हो गए। सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी ईलम सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हालांकि शुरुआत में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन परिजनों और भाजपा नेताओं के विरोध के बाद मामला ऊर्जा मंत्री तक पहुंचा। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दरअसल, अमित कुमार व्यवसाय से व्यापारी भी हैं। घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर जांच कर रही है। परिजनों में घटना के बाद से डर का माहौल है।