मुस्लिम औरत-मर्द का साथ जिम जाना शरीयत के खिलाफ,
मौलाना कारी इसहाक गोरा का बड़ा बयान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देवबंदी उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने मुसलमानों को शरीअत का पालन करने की नसीहत दी है। साथ ही मर्द और औरत के एक साथ जिम में एक्सरसाइज करने को इस्लामी उसूलों के खिलाफ बताया है। मौलाना ने कहा कि शरीअत को भूलना मुसलमानों को धीरे-धीरे दीन से दूर ले जाता है।
मर्द-औरत का साथ जिम जाना शरीअत के खिलाफ मौलाना इसहाक गोरा ने वीडियो में कहा कि आजकल देखा जा रहा है कि मर्द और औरत एक साथ जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं। यह शरीअत और इस्लामी उसूलों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पर्दा केवल औरतों के लिए ही नहीं, बल्कि मर्दों के लिए भी जरूरी है। अगर पर्दे की हिफाजत छोड़ी जाती है, तो समाज में गुनाह बढ़ जाते हैं और इंसान धीरे-धीरे दीन से दूर हो जाता है।
मॉडर्निटी के नाम पर शरीअत न तोड़ें मौलाना ने आगे कहा कि लोग इसे मॉडर्न जमाना कहकर गर्व महसूस करते हैं, लेकिन असल में यह मॉडर्निटी नहीं, बल्कि इल्म की कमी है। उन्होंने कहा कि मॉडर्न होना गलत नहीं है, लेकिन मजहबी उसूलों को तोड़कर हराम चीजों को हलाल करना न अक्लमंदी है और न इस्लाम के मुताबिक।
तंदरुस्ती सिर्फ जिस्मानी नहीं, ईमानी भी जरूरी मौलाना इसहाक गोरा ने कहा कि सेहत का ख्याल रखना जरूरी है, लेकिन मुसलमानों को दीन और ईमान की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। तंदरुस्ती सिर्फ शरीर की ताकत का नाम नहीं, बल्कि रुहानी और ईमानी ताकत भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक इंसान का दिल और नफ़्स इस्लामी उसूलों से जुड़ा रहेगा, तभी असली कामयाबी और तंदरुस्ती हासिल होगी।