मऊ के मदरसे में 13 वर्षीय छात्र को तालिबानी सजा, रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा,
आरोपी शिक्षक पर FIR दर्ज, जांच जारी
15 days ago
Written By: STATE DESK
मऊ जिले के घोसी नगर क्षेत्र स्थित मदरसा उस्मानिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 वर्षीय छात्र अर्श खान को उसके शिक्षक रूहुल उर्फ लाडले ने कथित रूप से तालिबानी अंदाज में सजा दी। घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है, जब छात्र द्वारा पाठ याद न करने पर शिक्षक ने उसे रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।
छात्र को आई गंभीर चोटें
वहीं, इस पिटाई से छात्र को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर उसकी पीठ, हाथ और गर्दन पर गहरे जख्म हैं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने गला दबाकर बच्चे को जान से मारने की भी कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत छात्र को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद छात्र के रिश्तेदार खालिद खान ने घोसी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि छात्र को केवल पाठ याद न करने की वजह से इस क्रूरता का शिकार बनाया गया। पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ना सिर्फ स्थानीय स्तर पर सनसनीखेज बन गई है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के साथ इस तरह की बर्बरता स्वीकार्य है?