VIP सूटकेस में भरकर ला रहे थे गांजा, मऊ में देवर-भाभी गिरफ्तार,
30 किलो माल बरामद
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मऊ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां देवर-भाभी समेत तीन लोगों को गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन तीनों के पास से कुल 30 किलो 292 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तस्करों में एक महिला भी शामिल है, जिस पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और उसका पति उम्रकैद की सजा काट रहा है।
असम से लाकर मऊ में बेचते थे गांजा
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपी असम से गांजा लेकर आते थे और मऊ व आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते थे। खास बात यह है कि ये लोग पुलिस की नजरों से बचने के लिए VIP ब्रांड के सूटकेस का इस्तेमाल करते थे ताकि सामान्य यात्री लगें और शक न हो।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को इस गिरोह के बारे में पक्की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। इसके बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा। जांच के दौरान सूटकेस खोले गए तो उनमें से बड़ी मात्रा में गांजा मिला। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ तस्करी का एक सिरा है और इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस बाकी साथियों की तलाश में जुटी है और इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मऊ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह अब तक की सबसे अहम कार्रवाई मानी जा रही है।