मऊ में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश,
80% से अधिक रही औसत वसूली
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मऊ जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कर-करोत्तर, राजस्व वसूली और अन्य राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मई माह में विभागों द्वारा की गई उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली और शासन की योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मई में राजस्व वसूली में मऊ जिला रहा अव्वल
बैठक में बताया गया कि मई माह में कई विभागों ने अपने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शानदार प्रदर्शन किया है। व्यापार कर में 60.53%, स्टांप रजिस्ट्रेशन में 108.55%, परिवहन कर में 101.35%, आबकारी विभाग में 99.87%, खनन विभाग में 61.04%, विद्युत विभाग में 51.30%, बैंक देयों में 137.45%, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य विभाग में 114% और स्थानीय निकायों में 90.08% वसूली की गई है। पूरे जनपद की औसत वसूली 80.72% रही।
भू-माफिया मामलों का 30 दिन में निपटारा अनिवार्य
बता दें कि खनन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। राजस्व संहिता की धारा 116, 34 और 80 के अंतर्गत लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया। इसके साथ ही स्टांप चोरी रोकने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए। पांच बड़ी रजिस्ट्रियों की स्थल जांच उप जिलाधिकारी करेंगे और प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाई जाएगी। भू-माफियाओं से जुड़े मामलों का 30 दिन में निपटारा अनिवार्य किए जाने को कहा गया है।
बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने बकायेदारों से वसूली सख्ती से करने। वहीं वसुली न चुकाने पर कुर्की की कार्रवाई और संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश भी दिया। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 146 स्वीकृत प्रकरणों में से 79 का भुगतान हो चुका है, बाकी बजट मिलते ही कर दिया जाएगा। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, खान निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।