मथुरा के खपरपुर गांव में 75 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क,
बरसात में घुटनों तक कीचड़, अब डीएम ने दिए मरम्मत के आदेश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मथुरा के राया ब्लॉक के खपरपुर गांव में आजादी के 75 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है। यहां की मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब है कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क खपरपुर को दो और गांवों से जोड़ती है, लेकिन गड्ढों और कीचड़ के कारण यह रास्ता चलने लायक नहीं रह गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। चारों ओर पानी भर जाता है, जिससे लोगों का बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है।
खपरपुर की टूटी सड़क बनी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी
गांव के निवासी गोपाल सिंह, बहादुर सिंह और पूर्व प्रधान मुकेश सिंह चौधरी ने बताया कि गांव की यह सड़क सालों से टूटी पड़ी है, लेकिन प्रशासन की ओर से आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। खासकर बरसात के मौसम में सड़क पर चलना जोखिम भरा हो जाता है। पूर्व प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि रास्ता इतना खराब है कि गांव तक कोई वाहन नहीं पहुंच पाता। लोगों को करीब 2 किलोमीटर तक कीचड़ भरे रास्ते में पैदल चलना पड़ता है। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी रोज़ इसी खराब रास्ते से पैदल आते हैं।
बरसात से पहले सड़क सुधार की मांग लेकर पहुंचे ग्रामीण
बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। रास्ते पर गंदगी और कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर शुक्रवार को गांव के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी परेशानी को बताया। ग्रामीणों ने मांग की कि बरसात शुरू होने से पहले इस सड़क की मरम्मत कराई जाए।
डीएम ने लिया संज्ञान
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अब गांव के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनका गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएगा और उन्हें बरसात में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।