मथुरा में पारिवारिक विवाद बना दोहरे हत्याकांड की वजह,
छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी की कर दी चाकू से हत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो सगे भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद ने ऐसा रूप ले लिया कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई और उसकी बेटी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह बड़े भाई की पत्नी के चरित्र पर की गई टिप्पणी बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी पर किया चाकू से हमला
घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के केशव टी स्टॉल के पास की है, जहां संजय और उसका छोटा भाई खिल्लन साथ-साथ रहते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। बताया जा रहा है कि बहस के दौरान खिल्लन ने अपने बड़े भाई संजय की पत्नी के चरित्र को लेकर कुछ अपमानजनक बातें कह दीं, जिससे माहौल और बिगड़ गया। इसी गुस्से में आकर खिल्लन ने चाकू उठाया और अपने भाई संजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बीच-बचाव में आई संजय की बेटी अंजली पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया।
कमरे में खून से सना दृश्य देख सहम गए घरवाले
चीख-पुकार सुनकर परिवार के बाकी सदस्य और मोहल्ले के लोग ऊपर कमरे की ओर दौड़े। वहां का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए। संजय और अंजली खून से लथपथ पड़े हुए थे। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले अंजली की मौत हो गई और कुछ देर बाद संजय ने भी दम तोड़ दिया।
आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला पारिवारिक रंजिश और गुस्से का परिणाम है। आरोपी खिल्लन वारदात के बाद से फरार है और उसके खिलाफ गोविंद नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।