मथुरा में एक साथ ढहें 6 मकान,
10-12 लोगों के दबे होने की आशंका, डीएम पहुंचे अस्पताल
1 months ago
Written By: ANJALI
यूपी के मथुरा के गोविंद नगर इलाके में आज रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक साथ 6 मकान अचानक से भरभराकर गिर गए। इस हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 4 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी 10-12 लोगों के दबे होने की खबर है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम, प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
6 मकान ढहें-
वहीं इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुआ है उनकी पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान तोताराम (38), दो सगी बहनें यशोदा (6) और काव्या (3) के तौर पर हुई है। खबरों के मुताबिक सभी 6 मकान जो ढहे हैं, वो मिट्टी के टीले पर बने हुए थे। लोगों ने बताया कि यहां बाड़े (खुली भूमि) में JCB से खुदाई चल रही थी कि तभी अचानक मिट्टी धसकी और फिर एक के बाद एक सभी मकान मलबे में तब्दील हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
पीड़ित - मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया
वहीं इस पूरे मामलें को लेकर मृतक तोताराम के पिता बजरंग लाल सैनी ने बताया कि सुनील चेन के बाड़े में JCB से मिट्टी की खुदाई हो रही थी कि तभी सभी मकान तेजी से गिरे। जिसमें मेरा बेटा तोताराम दब गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि मेरी दो बेटियां और दबी हैं। मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया। वहीं तोताराम के भाई ने बताया कि मलबे में कई छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी दबे हैं।
डीएम और एसएसपी पहुंचे अस्पताल
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर DM चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से बात कर ढांढस बंधाया। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस हादसे में जान गंवाने वाली 2 सगी बहनों के भाई नीरज शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा- जब जमीन खोदी जा रही थी, तो कोई नोटिस नहीं दिया गया है। जबकि प्रशासन ये कहता है कि कोई भी कार्रवाई या मकान खाली करवाना होता है तो नोटिस जारी की जाती है। लेकिन कोई सूचना नहीं थी।