मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक खंभे से टकराई,
दो युवकों की जलकर मौत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मथुरा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा देर रात करीब 1 बजे मांट-वृंदावन मार्ग पर हाथी बाबा आश्रम के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और दोनों युवक उसी में फंस गए। आग इतनी भीषण थी कि दोनों युवक जिंदा जलते रहे और कोई उन्हें बचा नहीं सका। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बाइक में फंसे दोनों युवक आग में झुलसे
हादसे की जानकारी सबसे पहले अलीगढ़ निवासी आज़ाद ने दी, जो उस समय मौके के पास मौजूद थे। उन्होंने पीआरवी 112 को कॉल कर बताया कि एक अपाचे बाइक खंभे से टकरा गई है और बाइक में आग लग चुकी है। आग की चपेट में आए दोनों युवक बाइक से बाहर नहीं निकल सके और वहीं बुरी तरह झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
गर्दन से नीचे तक जल चुके थे दोनों युवक
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों का शरीर गर्दन से नीचे तक पूरी तरह जल चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे में बिजली का खंभा भी पूरी तरह से टूट गया है, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई।
पुलिस कर रही है चेसिस नंबर से पहचान की कोशिश
फिलहाल पुलिस बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही युवकों की पहचान सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।