मैनपुरी में ओवरलोडेड स्कूल वैन पलटी, 6 बच्चे घायल,
ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही जांच
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दन्नाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंहपुर गांव के पास एक स्कूल वैन पलट गई, जिससे 6 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर है। वैन संत रामानुज स्कूल की बताई जा रही है, जो कि करहल चौराहे के पास स्थित है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
घटना सुबह उस समय हुई जब बच्चों से भरी मैजिक वैन (UP84T6764) सिंहपुर गांव के पास से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि वैन काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने फौरन एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
ड्राइवर भागा ग्रामीणों ने बचाई जान
मौके पर मौजूद ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि ड्राइवर वैन पलटते ही भाग निकला। करीब 10 ग्रामीणों ने मिलकर शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। एक अन्य ग्रामीण सर्वेश कुमार ने बताया कि वैन नगरिया और नगला रमन की ओर से बच्चों को लेकर आ रही थी। अचानक धमाके जैसी आवाज आई और गाड़ी पलट गई।
सीट से ज्यादा बच्चों को बैठाना बन रहा खतरा
ग्रामीणों ने स्कूल संचालकों और जिला प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि 7 सीटर वाहनों में 20-25 बच्चों को ठूंसकर ले जाया जाता है, जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है। उन्होंने परिवहन विभाग से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी का बयान- एक बच्चा गंभीर बाकी खतरे से बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक थी लेकिन अब खतरे से बाहर है। सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।