महोबा में स्कूल चलो अभियान बना मज़ाक,
स्कूल में पानी-पानी, तैरते दिखे छात्र
16 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कबरई कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय राजीव नगर इन दिनों अपनी बदहाली को लेकर सुर्खियों में है। बरसात के आते ही स्कूल परिसर तालाब में तब्दील हो गया है, और यह हालात किसी एक दिन की नहीं बल्कि वर्ष 2008 से लगातार बने हुए हैं। इस बार भी बारिश शुरू होते ही स्कूल की हालत फिर वही हो गई, कक्षाएं जलमग्न, पढ़ाई ठप और मासूम बच्चों की सुरक्षा खतरे में।
तीन फीट पानी में डूबा स्कूल, कक्षाएं बनीं स्विमिंग पूल
नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोलती इस स्थिति में करीब तीन फीट तक पानी विद्यालय परिसर में भर गया। इससे न केवल कक्षाएं डूब गईं बल्कि बच्चे भी फंसे रह गए। प्रधानाचार्य रामराज साहू को हालात देखते हुए स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद कराना पड़ा। बच्चों को टीचरों द्वारा गोद में उठाकर बाहर निकाला गया और बस्ते स्कूल में ही छोड़कर घर भेजा गया।
वायरल वीडियो ने दिखाई सच्चाई
स्थानीय एक नागरिक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे कीचड़ से लथपथ पानी में चलते और खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कहीं कोई बच्चा तैरते हुए दिख रहा है, तो कहीं मासूम गंदे पानी से बाहर निकलते। यह वीडियो प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
15 साल से नहीं हुई कोई स्थाई व्यवस्था
विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि जल निकासी की समस्या कोई नई नहीं है। बीते 15 वर्षों से हर बारिश में यही हालात बनते हैं। स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन की चुप्पी और जिम्मेदारों की आंखें बंद
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस मुद्दे को लेकर भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर समय रहते कदम नहीं उठाएगा, तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। वहीं, वायरल हो रही तस्वीरें सरकार की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को भी उजागर कर रही हैं। अब देखना होगा कि क्या शासन इस बार आंखें खोलता है, या फिर यह विद्यालय हर साल बरसात में तैरने वाला स्कूल बनकर रह जाएगा।