सांप काटने पर मरे हुए सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची महिला,
महोबा जिला अस्पताल में दिखा अनोखा नज़ारा
25 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से मंगलवार को एक बेहद चौंकाने वाला और अनोखा मामला सामने आया, जिसने अस्पताल में मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया। पनवाड़ी ब्लॉक के घटेहरा गांव की एक महिला अपने पति को सांप के काटने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन वह अकेली नहीं थी—बल्कि अपने साथ उस मरे हुए सांप को भी लेकर आई, जिसने कथित तौर पर उसके पति को डसा था।
खेत में सोते वक्त सांप ने काटा
जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय हरगोविंद अपने पशुबाड़े में सो रहे थे। सुबह नींद खुलते ही उनके हाथ में एक करीब एक फीट लंबे सांप ने काट लिया। चीख-पुकार मचने पर उन्होंने पास पड़ा डंडा उठाया और सांप को मार डाला। शोर सुनकर उनकी पत्नी रामधकेली दौड़ती हुई पहुंची और आसपास के लोगों को बुलाया।
पहले सपेरे से कराया देसी इलाज
गांव में मौजूद एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने पारंपरिक तरीके से झाड़फूंक और देशी औषधियों से इलाज शुरू किया। सांप के काटे गए स्थान पर नीम की पत्तियों का लेप और बंधन भी बांधा गया। कुछ देर राहत महसूस हुई, लेकिन हालत में जब स्थायी सुधार नहीं हुआ, तो रामधकेली ने पति को अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।
मरा हुआ सांप लेकर पहुंची अस्पताल
सबसे हैरानी की बात यह रही कि रामधकेली अपने पति को जिला अस्पताल लाते समय मरे हुए सांप को भी साथ लेकर आईं। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर वरुण को सांप दिखाते हुए कहा कि, "डॉक्टर साहब, यही है वो सांप जिसने मेरे पति को काटा है, अब इनका इलाज कीजिए।" डॉक्टर पहले तो हैरान रह गए, लेकिन तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कर लिया गया।
डॉक्टरों ने शुरू किया सही इलाज, अब खतरे से बाहर है मरीज
डॉ. वरुण के अनुसार, हरगोविंद की स्थिति अब सामान्य है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्पताल में मरे हुए सांप को लेकर महिला की गंभीरता और जागरूकता को देखकर मेडिकल स्टाफ भी सराहना कर रहा है।
ग्रामीणों के लिए बनी चर्चा का विषय
घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल में मौजूद मरीजों और ग्रामीणों के बीच यह मामला कौतूहल और चर्चा का विषय बना रहा। रामधकेली की तत्परता और निर्णय ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।