महज एक महीने में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत,
मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 वर्षीय सुलोचना राजपूत की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जब शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया और पहचान कराई गई, तो सुलोचना के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे बेटी की ऐसी हालत देखकर सदमे में आ गए।
शादी के एक महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार सुलोचना की शादी कुछ ही समय पहले 10 मई को सौरभ राजपूत से हुई थी। सुलोचना के पिता कुंजबिहारी राजपूत ख़मा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बेटी की शादी में दहेज के रूप में पांच लाख रुपये नकद और अन्य कीमती उपहार भी दिए थे। लेकिन शादी के बाद से ही सुलोचना को प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि सुलोचना पर पति और ससुराल पक्ष के लोग शारीरिक और मानसिक अत्याचार करते थे।
ससुराल पक्ष पर हत्या कर आत्महत्या दिखाने का आरोप
गुरुवार को सुलोचना के मायके पक्ष को फोन पर जानकारी दी गई कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है। परिवार के लोग तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अस्पताल में सुलोचना की मौत हो चुकी थी और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाइयों, मनोज और राजबहादुर का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या है। उनका आरोप है कि सुलोचना की जान लेकर अब ससुराल वाले उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों भाइयों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में अजनर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।