महोबा में गाड़ी से दुल्हन को लाने निकले परिवार की सड़क पर बाइक से हुई टक्कर,
खाई में गिरी कार, 5 की दर्दनाक मौत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ईको कार और बाइक की टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब ईको कार के सामने अचानक एक बाइक आ गई और ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी की स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए।
ईको गाड़ी और बाइक की हुई जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, चरखारी के बगरौन गांव निवासी उदयभान अपने छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी को विदा कराने के लिए परिवार समेत ननौरा जा रहे थे। उन्होंने इसके लिए एक ईको गाड़ी किराए पर ली थी। उनके साथ ड्राइवर सहित कुल 6 लोग गाड़ी में सवार थे। रास्ते में अचानक सामने से एक बाइक आ गई जिस पर तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार सीधे खाई में जा गिरी और बाइक भी सड़क पर करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई।
हादसे में पांच लोगो की गई जान
इस हादसे में ईको गाड़ी में सवार कुश कुमार के बुआ का बेटा विनोद (27), और चालक रामपाल (32) की मौत हो गई। बाइक पर सवार तीन चचेरे भाई भरतलाल (35), अजय (18) और संजीव कुशवाहा (18) की भी जान चली गई। तीनों बाइक से अपने एक रिश्तेदार को रुपए देने जा रहे थे। हादसे में उदयभान (32), उनकी बेटी खुशी (4), भतीजा ऋषि (11) और भांजा अंकित (10) घायल हुए हैं। इनमें से बच्ची को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। यह घटना अत्यंत दुखद है और घायलों का इलाज महोबा के अस्पताल में चल रहा है। गांव में शोक की लहर है।