महराजगंज में नाबालिग से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल,
चार पर FIR दर्ज, इलाके में तनाव
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह रात में अकेले बाहर निकली थी, तभी रास्ते में चार युवकों ने उसे रोककर छेड़छाड़ की। जिसका विडिओ वायरल होते ही पुलिस ने मुकादमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
विडिओ हुआ वायरल
वहीं इसके बाद इस शर्मनाक घटना का वीडियो किसी ने मौके पर बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि, इस कृत्य में कुछ धर्म विशेष के युवक शामिल हैं, जिसे लेकर भी लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।
मुकादम दर्ज
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिंदुरिया थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि, फिलहाल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और वायरल वीडियो की भी तकनीकी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके।
जल्द होगी गिरफ़्तारी
वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर न करने की अपील भी की गई है ताकि पीड़िता की निजता बनी रहे और अफवाहों को रोका जा सके।