महराजगंज में पति ने गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग,
पेट में पल रहे शिशु की मौत, आरोपी पति फरार
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश की। इस घिनौनी हरकत में महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि उसके गर्भ में पल रहे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।
कैरेक्टर को लेकर भड़का मामला
दरअसल यह, घटना रविवार रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। जहां 28 वर्षीय सुमन और 30 वर्षीय गोविंद के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में उस रात भी पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसमें एक-दूसरे के चरित्र पर संदेह जताया गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर गोविंद ने अपनी गर्भवती पत्नी पर बाइक से निकाला हुआ पेट्रोल छिड़क दिया और फिर आग लगा दी।
महिला की चीखें सुनकर गांववाले दौड़े और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिजन तुरंत सुमन को लेकर बनकटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं क्षेत्राधिकारी (सीओ) फरेंदा दीपशिखा वर्मा और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने जांच शुरू कर दी है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने पति गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर शक करते थे, यही संदेह इनके रिश्ते में जहर बन गया और रविवार की रात भी इसी शक ने हिंसा का ऐसा भयानक रूप ले लिया, जिसमें एक मासूम जान चली गई और एक महिला जिंदगी से जंग लड़ रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी में है।