शादी से पहले प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी ने शव के साथ रचाई शादी,
भरी मांग, लिए सात फेरे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: महराजगंज जिले से एक बेहद भावुक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी मृत प्रेमिका से शादी की। युवती ने प्रेमी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी। जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी प्रेमी ने इच्छा जताई कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। परिजन इसके लिए तैयार हो गए और पूरे रीति-रिवाज से प्रेमी ने शव के साथ सात फेरे लिए मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। यह घटना निचलौल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव की है।
शादी से पहले प्रेमिका ने की आत्महत्या
दरअसल, 24 वर्षीय प्रियंका मद्धेशिया और 29 वर्षीय सन्नी मद्धेशिया के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों की शादी परिवार की सहमति से 29 नवंबर को तय हुई थी। घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर प्रियंका ने शनिवार रात घर की दूसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली। जब परिजनों को सुबह पता चला तो उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा। युवक को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचा।
प्रेमिका के शव से प्रेमी ने लिए सात फेरे
बता दें कि इस दर्दनाक स्थिति में प्रेमी युवक ने परिवार के सामने प्रियंका से शादी करने की इच्छा जताई। घरवालों ने साड़ी, सिंदूर और अन्य विवाह से जुड़ी चीजें मंगाईं। पंडित को बुलाकर पूजा करवाई गई और युवक ने मृतका के शव को लाल साड़ी पहनाई, मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाकर सात फेरे लिए। यह शादी मृत प्रेमिका के शव से हुई, जिसे देख हर कोई भावुक हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
युवती MA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी जबकि युवक ग्रेजुएशन कर रहा है। युवक पहले युवती के घर में ही मोबाइल की दुकान चलाता था, वहीं से दोनों के बीच प्रेम शुरू हुआ था। प्रियंका के परिवार में दो भाई, दो बहनें और एक बीमार पिता हैं, मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।