महराजगंज में मोहर्रम जुलूस के दौरान भाजपा नेता से मारपीट,
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
21 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
महराजगंज जिले के सक्सेना चौराहे पर शुक्रवार देर रात मोहर्रम जुलूस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता शिव भूषण चौबे के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिसके बाद अब इस घटना का विडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जुलुस के दौरान मारपीट
बताया जा रहा है कि, रात करीब 11 बजे मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था, तभी भाजपा नेता की कार जुलूस के बीच पहुंची और किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद कहासुनी के दौरान जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद नगर चौकी पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाला और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
CCTV में कैद हुआ मामला
वहीं इस दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसे अब पुलिस जांच में इस्तेमाल कर रही है। इस मामले में भाजपा नेता शिव भूषण चौबे ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने दर्जनों अज्ञात लोगों को नामजद किया है।
मुकदमा दर्ज
वहीं पुलिस ने मामले में मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।