लखनऊ के लुलु मॉल पर प्रदर्शन,
बजरंग दल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
10 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ स्थित लुलु मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मॉल में एक कर्मचारी पर लगे लव जिहाद और धर्मांतरण के आरोपों के विरोध में प्रदर्शन किया।
विहिप और बजरंग दल ने किया प्रदर्सन
इस विरोध प्रदर्शन में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, बजरंग दल के विभाग संयोजक विजय निषाद, जिला सह संयोजक शिवजीत गिरी और विहिप के विभाग मंत्री योगेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो संगठन मॉल के अंदर उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगा। फिलहाल प्रशासन मामले को लेकर सतर्क है और किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने के लिए तैयारी में जुटा है।