मदरसे से परेशान होकर भागे दो मासूम,
बच्चों को लखनऊ पुलिस ने सकुशल किया बरामद
14 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ में वजीरगंज पुलिस ने मदरसे की पढाई से परेशान होकर घार से भागे हुए दो मासूम बच्चों को सकुशल उनके परिवार से मिलवा दिया। ये बच्चे बहराइच से भागकर लखनऊ पहुंचे थे और पुलिस को कैसरबाग बस स्टेशन के पास भटकते हुए मिले।
मदरसे में नहीं स्कूल में चाहते थे पढ़ाई
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे मदरसे में पढ़ाई से परेशान होकर वहां से निकल गए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अब स्कूल में पढ़ना चाहते हैं, मदरसे में नहीं। यह सुनकर वजीरगंज पुलिस ने बेहद संवेदनशील रवैया अपनाते हुए बच्चों से आराम से बातचीत की और उनका विश्वास जीतकर पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उनके परिवार वालों से संपर्क किया और पूरी स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन लखनऊ पहुंचे और बच्चों को सकुशल अपने साथ ले गए।
मासूमो से मिलकर खुश हुए परिजन
वहीं बच्चों के सुरक्षित मिलने से परिजनों ने वजीरगंज पुलिस का दिल से आभार जताया और उनके इस प्रयास की सराहना की। समय पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई और बच्चे सकुशल अपने घर लौट पाए। वजीरगंज पुलिस की सजगता और संवेदनशीलता एक बार फिर समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाती है।