लखनऊ में अजीबो-गरीब चोरी, पहले बनाई मैगी, फिर AC चलाकर किया आराम,
उसके बाद घर कर गए साफ
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले मैगी बनाई, फिर AC चलाकर आराम किया और उसके बाद घर का सामान समेट कर फरार हो गए। यह पूरी घटना एक रिटायर्ड बैंककर्मी भूपाल सिंह के घर में घटी, जो अपने बेटे के साथ इलाज के लिए दिल्ली गए थे। चोरों की यह हरकत घर के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद नहीं हो सकी क्योंकि घर में कैमरा ही नहीं था, लेकिन बाहर लगे कैमरों की पुलिस जांच कर रही है।
चोरों ने बनाई मैगी AC में किया आराम फिर की चोरी
बता दें कि भूपाल सिंह इंदिरानगर सी-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दोनों बेटे सेना में तैनात हैं। 8 जून को उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण वह दिल्ली इलाज के लिए गए हुए थे। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई। हैरानी की बात यह रही कि चोरी करने से पहले चोरों ने रसोई में जाकर मैगी बनाई, फिर कमरे में जाकर AC चलाया और आराम किया। इसके बाद उन्होंने पूरे घर का सामान खंगाल डाला और नगदी लेकर भाग निकले।
पौधों को पानी देने आई पड़ोसी ने पकड़ी चोरी की भनक
चोरी की जानकारी तब हुई जब पड़ोस में रहने वाली दीपा बिष्ट, जो पौधों को पानी देने के लिए नियमित आती थीं वह घर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि लाइट जल रही है और ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी और सभी एकत्रित हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच में पाया गया कि घर के सभी लॉकर तोड़े गए हैं। हालांकि परिवार का कहना है कि जेवरात वे अपने साथ दिल्ली ले गए थे, केवल नगद राशि ही घर पर थी जिसे चोर ले गए।
इंदिरानगर में AC चोर की कहानी फिर आई सामने
यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ में चोरी के साथ ऐसी अजीब घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल भी इंदिरानगर सेक्टर-20 में एक चोर ने चोरी करने के बाद घर में ही AC चलाया और नशे में वहीं सो गया था। सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा शक होने पर अंदर गए तो चोर को बेहोशी की हालत में पाया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और परिवार के लौटने का इंतजार कर रही है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके।