लखनऊ में चोरी और मैगी पार्टी के बाद मुठभेड़ में पकड़ा गया गैंग लीडर,
पुलिस ने 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार, एक युवती भी शामिल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर गैंग का सरगना हिमांशु थारु उर्फ संजू बाबा घायल हालत में पकड़ा गया। यह गैंग शहर में लगातार हो रही चोरियों के लिए जिम्मेदार था और चोरी करने से पहले साथियों के साथ मैगी पार्टी भी करता था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली हिमांशु के पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से सात अन्य चोरों को भी गिरफ्तार किया गया।
चोरी का माल बांटते पकड़े गए बदमाश
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुकरैल बंधा के पास मजार के पीछे कुछ संदिग्ध लोग चोरी का सामान आपस में बांट रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की तो चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस के जवाबी कार्रवाई में सरगना घायल हो गया और बाकी चोर पकड़े गए। पकड़े गए चोरों में एक महिला मानसी शर्मा भी शामिल है, जो घरों में काम मांगने के बहाने चोरी की रेकी करती थी। पुलिस ने इस गिरोह के पास से 47 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी, 2.60 लाख रुपये नकद, दो स्कूटी और चोरी के कुछ औजार बरामद किए हैं।
इंदिरानगर के घर में चोरी के बाद खाई थी मैगी
इस गिरोह ने बीते कुछ दिनों में इंदिरानगर, हरिहरनगर, शंकरपुरी, इस्माइलगंज समेत कई इलाकों में चोरी की घटनाएं अंजाम दी थीं। 8 जून को इंदिरानगर के एक घर में चोरी के बाद मैगी बनाकर खाने की घटना सामने आई थी, जिसने पुलिस को हैरान कर दिया था। मकान मालिक के दिल्ली जाने के बाद चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान चुराया और मैगी बनाकर पार्टी भी की थी।
गैंग के मास्टरमाइंड समेत कई पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस जांच में पता चला कि गैंग के कई सदस्य पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रखते हैं। इनमें से कुछ की जेल में मुलाकात हुई थी और वहीं से गिरोह बनाने की योजना बनी थी। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित वारदातों की भी पड़ताल कर रही है।