लखनऊ में विवाहिता के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने की खुदकुशी,
दीवार पर लिखा M+S बन गया रहस्य
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के तेलीबाग इलाके में एक 19 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह युवती एक विवाहित महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। शुक्रवार को भीम टोला मोहल्ले में तीसरी मंजिल के कमरे में उसने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन दीवार पर M+S और मोहिनी-सुधा लिखा हुआ मिला।
विवाहिता के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने की आत्महत्या
युवती की पहचान सुधा प्रजापति के रूप में हुई है। उसके पिता रामू प्रजापति ने पुलिस को बताया कि सुधा पिछले एक साल से मोहिनी तिवारी नाम की एक विवाहिता के साथ रह रही थी। घटना से एक घंटे पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही यह आत्महत्या हुई। रामू ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी एक गलत रास्ते पर जा रही है और एक शादीशुदा महिला के साथ रह रही है। लेकिन पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताते हुए गंभीरता से नहीं लिया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना
घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पीजीआई कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों की भी जांच होगी। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मोहिनी तिवारी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या की वजह क्या थी और क्या इसके पीछे कोई मानसिक दबाव या ब्लैकमेलिंग जैसी स्थिति थी।