लखनऊ में सौतेले पिता ने की बेटी की चाकू मारकर हत्या,
प्रॉपर्टी और शादी का विरोध बनी वजह
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: लखनऊ के विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक सौतेले पिता ने मोबाइल फोन को लेकर हुए झगड़े में अपनी 21 वर्षीय सौतेली बेटी सिमरन की चाकू से हत्या कर दी। सिमरन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीसीए की छात्रा थी और 29 जून को यूनिवर्सिटी लौटने वाली थी। यह घटना मां रेखा राजपूत की आंखों के सामने हुई, जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश कर रही थीं। चाकू मारते वक्त मां के हाथ में भी गंभीर चोट आई है।
पिता की मौत के छह साल बाद मां ने की दूसरी शादी
सिमरन के असली पिता जागेश राजपूत बीएएमएस डॉक्टर थे जिनकी मौत 2014 में हुई थी। छह साल बाद कोविड काल के दौरान सिमरन की मां रेखा की विकास चंद्र पांडेय से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई और 2020 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद विकास रेखा के घर में ही रहने लगा। सिमरन इस रिश्ते से खुश नहीं थी और अक्सर इसका विरोध करती थी। वह कहती थी कि यह घर उसके पिता का है और यहां किसी और का रहना उसे मंजूर नहीं है।
सौतेले पिता से अक्सर होता था सिमरन का झगड़ा
पुलिस के अनुसार, सिमरन और विकास के बीच लगातार झगड़े होते थे। विकास हमेशा सिमरन को घर से निकालने का दबाव बनाता था और उसके चाल-चलन पर सवाल उठाता था। मां रेखा ने बताया कि सोमवार को सिमरन मोबाइल पर कुछ देख रही थी, तभी विकास ने शक करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया और किचन से चाकू लाकर सिमरन पर हमला कर दिया। सिमरन जान बचाने के लिए घर के बाहर भागी, लेकिन विकास ने उसे पार्किंग एरिया में पकड़ लिया और ताबड़तोड़ वार कर दिए।
पत्नी की संपत्ति पर थी आरोपी की नज़र
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि विकास की नज़र रेखा की संपत्ति पर भी थी। मृतका का अपने पिता की प्रॉपर्टी पर अधिकार था और वह यह बात विकास को अक्सर कहती थी, जिससे विवाद और गहराता गया। घटना के बाद से मोहल्ले में मातम पसरा है। बता दें कि आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं मामले की गहराई से जांच जारी है।