मंगलसूत्र चुराते समय मां ने पकड़ा तो बेटे ने गर्दन में पेचकस मार कर दी हत्या,
चीख बाहर न जाए इसलिए बढ़ाया TV का वॉल्यूम
21 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के बाबूखेड़ा यादव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 45 वर्षीय रेनू यादव की हत्या उनके ही मंझले बेटे निखिल यादव ने कर दी। पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग में हानि और लोन के दबाव में निखिल इतना तनावग्रस्त था कि मां की डांट पर उसने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी फिलहाल जेल में है और उसके खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है।
घटना का खौफनाक मंजर पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे रेनू ने निखिल को घर में चोरी करते पकड़ा। निखिल पहले ही मां का मंगलसूत्र चुरा चुका था। रेनू ने उसे डांटा और मंगलसूत्र वापस लिया। इस पर गुस्साए निखिल ने अलमारी से पेचकस निकालकर मां की गर्दन पर वार किए। रेनू चीखती रहीं, लेकिन निखिल ने टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया ताकि चीखें बाहर न जाएं। जब रेनू बेहोश हुईं, तब निखिल ने सिर पर सिलेंडर से तीन बार ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मां की वहीं मौत हो गई।
हत्या के बाद की करतूत हत्या के बाद निखिल ने घर में रखे गहने और मंगलसूत्र बैग में रखे और पिता रमेश की बाइक लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद रमेश को साले ने सूचना दी। घर पहुंचकर रमेश ने पत्नी को खून में लथपथ देखा। रेनू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने फतेहपुर से किया गिरफ्तार निखिल की तलाश में लगी पुलिस को उसकी बाइक चारबाग में मिली। वह त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था। सोमवार को पुलिस ने फतेहपुर से निखिल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में निखिल ने बिना पछतावे अपराध कबूल किया।
ऑनलाइन गेमिंग की लत बनी हत्या की वजह जांच में सामने आया कि निखिल एविएटर गेमिंग प्लेटफॉर्म का आदी था। उसने विभिन्न ऐप्स से लोन लेकर खेल में पैसे लगाए, लेकिन हानि हुई। मां की बार-बार टोकाटाकी और लोन की वसूली के दबाव में उसने यह जघन्य कदम उठाया।
साइबर थाना का बयान साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि ये गेम्स बच्चों और युवाओं को फंसाने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं। नकली इनाम और विज्ञापन से खिलाड़ी लंबे समय तक जुड़े रहते हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और गेमिंग के खतरों के बारे में जागरूक रहें।