लखनऊ में शिया समुदाय का जोरदार प्रदर्शन: ट्रंप और नेतन्याहू की तस्वीरें जलाईं,
ईरान के समर्थन में उठी आवाज़
1 months ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद के बाहर शिया समुदाय ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इजराइल के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीरें जलाईं।
ईरान के समर्थन में नारे, झंडे जलाए
प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की तस्वीरें और "I Stand with Iran" जैसे पोस्टर थे। इस दौरान इजराइल के झंडे भी जलाए गए और प्रधानमंत्री नेतन्याहू को "कातिल" बताते हुए उनकी तस्वीरें भी फूंकी गईं। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी जमकर विरोध दर्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आज पूरा हिंदुस्तान और दुनिया का शिया समाज ईरान के साथ खड़ा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अयातुल्ला खामेनेई और ईरान के दुश्मनों को हमारा खुला चैलेंज है।
"भारत को ईरान का साथ देना चाहिए" – मौलाना कल्बे जव्वाद
प्रदर्शन के दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि, "यह बेहद अफसोसनाक है कि भारत अमेरिका और इजराइल के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। हम अपने हिंदुस्तान से शर्मिंदा हैं, जो ज़ालिम इजराइल का साथ दे रहा है।" उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह ईरान के समर्थन में खड़ा हो और इजराइल जैसे देशों का, जो बेगुनाहों का खून बहा रहे हैं, खुलकर विरोध करे।
अमेरिका और इजराइल पर तीखा हमला
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अमेरिका और इजराइल मिलकर मध्य-पूर्व में अशांति और हिंसा फैला रहे हैं। मौलाना ने कहा कि हमला करने वालों का साथ देना अन्याय का साथ देना है, और जो भी देश ऐसा कर रहा है, वह इंसाफ के खिलाफ खड़ा है।