लखनऊ में शर्मा जी चाय के बन मक्खन में निकला कॉकरोच,
जांच करने पहुंची टीम
1 months ago
Written By: ANJALI
राजधानी लखनऊ के मशहूर 'शर्माजी की चाय' के चर्चे पूरे प्रदेश भर में है। यहां के बन मक्खन में कॉकरोच मिला है। कस्टमर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में ग्राहक कॉकरोच दिखाते हुए कहता है कि 'ये शर्माजी की चाय है। हमने यहां से बन मक्खन लिया। इसमें मरा कॉकरोच है।'
FSDA ने शर्मा जी की चाय पर की पूछताछ
जानकारी के मुताबिक यह मामला बीते बुधवार का है। वहीं कल बीते शुक्रवार को सुबह फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) की टीम हजरतगंज स्थित 'शर्माजी की चाय' की दुकान पर पहुंची और वहां उन्होंने पूछताछ की। वहां उन्होंने स्पलायर के यहां से तेल और बन के सैंपल लिए।
FSDA की टीम ने संचालक से की पूछताछ
बीते शुक्रवार को शर्मा जी चाय वाले के यहां छापा मारा। इस दौरान टीम ने संचालक से फूछताछ की और इस दौरान उन्होंने बताया- उनके यहां बरौनी खंदक स्थित सिद्दीक आजम की बेकरी से बन आता है। वहीं इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने न्यू आशियाना बेकर्स पर छापेमारी की और जांच-पड़ताल की।

बेकरी संचालक को भेजा गया नोटिस
न्यू आशियाना बेकर्स से निरीक्षण के दौरान बन और वनस्पति तेल का जांच के लिए सैंपल लिया, जिसे खाद्य विश्लेषक लैब भेजा गया है। बता दें कि टीम को बेकरी में कई खामियां भी मिलीं, जिसके चलते संचालक को नोटिस जारी किया गया।वहीं सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद FSDA आगे की कार्रवाई करेगा।