शहीद पथ पर पलटा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर,
बाल-बाल बचे लोग
18 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अमौसी डिपो से अयोध्या की ओर जा रहा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया।
कार को बचाने में हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर के ड्राइवर ने आगे चल रही एक मारुति कार को बचाने की कोशिश की। ड्राइवर कुलदीप के अनुसार, कार को बचाते समय टैंकर रेलिंग तोड़ता हुआ डीपीएस स्कूल के सामने नाले में जा गिरा।
पेट्रोल और डीजल से भरा था टैंकर
बताया जा रहा है कि, टैंकर में करीब 5000 लीटर पेट्रोल और 15000 लीटर डीजल भरा हुआ था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। मौके पर बचाव कार्य जारी है और टैंकर से लीक होने की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
शहीद पथ पर ठहरी रफ़्तार
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर एहतियातन सुरक्षा के कदम उठाए हैं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए शहीद पथ पर यातायात प्रभावित रहा।