बिना कारण निकाले जाने से दुखी जलकल कर्मचारी ने पिया एसिड,
हालत गंभीर, सुवेज इंडिया कंपनी का मामला
10 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ में जलकल से जुड़ी सुवेज इंडिया कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने से आहत होकर मंगलवार दोपहर आत्महत्या का प्रयास किया। महानगर पानी टंकी के पास दिलीप वाल्मीकि नामक कर्मचारी ने एसिड पी लिया। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। देर रात उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
बिना कारण बताए निकाला
मिली ज्जानकारी के मुताबिक दिलीप पिछले सात वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे। वहीं 15 दिन पहले उन्हें बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से वे लगातार कंपनी के अधिकारियों से दोबारा नौकरी पर रखने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
एक एकलौता कमाने वाला है दिलीप
वहीं पत्रकरों से बातचीत में परिजनों ने बताया कि दिलीप परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं। उनकी पत्नी रिंकी, एक बेटा, बेटी और बहन पर घर की जिम्मेदारी है। नौकरी जाने से परिवार पहले ही आर्थिक संकट में था। इसी तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं घटना के बाद जलकल कर्मचारियों में भी आक्रोश व्याप्त है। वहीं उत्तर प्रदेश जलकल विभाग समन्वय समिति के उप संयोजक संदीप अवस्थी ने आरोप लगाया है कि सुवेज इंडिया कंपनी अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम कर रही है। कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और बिना किसी पूर्व सूचना के बाहर कर दिया जाता है। वहीं पीड़ित के परिजन अब महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।