लखनऊ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तोड़ी दीवार,
घर में घुसने से मचा हड़कंप, बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर बना सवाल
24 days ago
Written By: NEWS DESK
राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। संकल्प वाटिका इलाके में एक भाजपा के ब्लाक प्रमुख का स्टीकर लगी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर एक मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस हादसे में घर के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार एक युवक भी जख्मी पाया गया।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक़, कार सावर तीन युवक और एक युवती नशे में थे और घटना के बाद इनमे से 3 मौके से फरार हो गए। कार के डैशबोर्ड पर बीयर की बोतल रखी हुई थी और गाड़ी पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर भी चस्पा था। स्कॉर्पियो उत्तराखंड नंबर की है, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में स्कॉर्पियो कार बेहद तेज रफ्तार से झूमती हुई आ रही थी। अचानक बेकाबू होकर यह कार एक मकान की दीवार को तोड़ते हुए भीतर जा घुसी। हादसे के बाद कार में मौजूद एक युवक वहीं घायल पड़ा मिला, जबकि बाकी दो युवक और युवती भाग खड़े हुए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भिजवाया गया।
गाड़ी से क्या मिला?
वहीं बताया जा रहा है कि, घटना के बाद छतिग्रस्त गाड़ी से बीयर की बोतल, नशे से जुड़े अन्य सामान और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर मिला है। साथ ही गाड़ी पर उत्तराखंड का नंबर लगा है जो कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस की जांच क्या कहती है?
वहीं इस मामले पर, महानगर पुलिस का कहना है कि, स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फरार लोगों की पहचान की जा रही है। गाड़ी से बरामद बीयर की बोतल और अन्य सामान की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
अब उठते हैं ये सवाल:
-
स्कॉर्पियो पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टिकर कैसे और क्यों लगा था?
-
क्या राजनीतिक प्रभाव की आड़ में सड़कों पर कानून तोड़ा जा रहा है?
-
उत्तराखंड नंबर की गाड़ी लखनऊ में बिना चेकिंग कैसे दौड़ रही थी?
अगली कार्रवाई की राह
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। गाड़ी के मालिक की जानकारी के आधार पर जल्द ही सबके नाम और भूमिका स्पष्ट हो सकती है।