लखनऊ के सरोजनी नगर में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर परिवार से की मारपीट,
CCTV में कैद हुई वारदात
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दबंगों के इस कदर हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं कि वे अब थाने के सामने ही खुलेआम गुंडई करने से नहीं डरते। ताजा मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी का है। जहां विजेंद्र प्रसाद राजभर और उनके परिवार पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोप है कि, विपिन शर्मा और उसके साथियों ने महिला समेत परिवार के कई लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की है।
घर में घुसकर की मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना साईं स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास स्थित एक कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां पीड़ित परिवार के अनुसार, दबंग अचानक घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं के साथ भी हाथापाई और अभद्रता की गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बताया जा रहा है कि, ये पूरी वारदात घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित विजेंद्र प्रसाद राजभर की तहरीर पर मुकदमा मामला पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।