ADM की अभद्रता से भड़के प्रधान, लखनऊ के सम्पूर्ण समाधान दिवस में हंगामा,
स्कूल विलय के खिलाफ धरना
21 days ago
Written By: News Desk
Uttar Pradesh News: लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उस समय विवाद का कारण बन गया जब गांवों के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध में दर्जनों ग्राम प्रधान और अभिभावक ज्ञापन लेकर पहुंचे। उनका आरोप था कि वे शांति से अपनी बात रखने आए थे, लेकिन ADM (वित्त एवं राजस्व) ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज होकर ग्रामीण व प्रधान सभागार में ही धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद एसडीएम और एसीपी ने हस्तक्षेप कर मामला संभालने की कोशिश की।
हमसे तमीज से बात नहीं कर सकते तो समाधान दिवस क्यों?- प्रधानों का सवाल
प्रधानों और ग्रामीणों का कहना था कि वे सिर्फ स्कूल विलय के फैसले के खिलाफ अपनी बात कहने आए थे, लेकिन ADM ने न केवल बात अनसुनी की बल्कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। प्रधानों ने सवाल उठाया कि अगर अफसर शांति से बात नहीं करेंगे तो फिर समाधान दिवस का उद्देश्य ही क्या है?
SDM ने कहा- ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा
स्थिति को संभालने के लिए SDM और ADM ने खुद मंच से उतरकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कहा कि यह मामला शासन स्तर से जुड़ा है। ज्ञापन को शासन को भेजा जाएगा और लोगों की बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी। इसके बावजूद प्रधान संघ का आक्रोश देर तक जारी रहा। हंगामे की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन प्रधान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
बीकेटी में डीएम ने की जनसुनवाई
दूसरी ओर बीकेटी तहसील में जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने जनसुनवाई की। यहां पेंशन, भूमि विवाद, राशन और ग्रामीण आवास से जुड़े मामले सामने आए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाए। डीएम के आने से पहले ही तहसील परिसर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। यह सम्पूर्ण समाधान दिवस अफसरों की भाषा और जनता के आक्रोश के कारण चर्चा में रहा। अब देखना होगा कि शासन स्कूल विलय पर पुनर्विचार करता है या नहीं।