लखनऊ के मोहनलालगंज में नदी में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत,
परिजनों में मचा कोहराम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में सई नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को हुआ, जब उन्नाव जिले के जबरेला गांव के रहने वाले 15 वर्षीय रौनक और शिवा नदी में नहाने गए थे। दोनों के शव गुरुवार सुबह मोहनलालगंज के ललूमर गांव के पास पानी में उतराते हुए मिले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत
बता दें कि दोनों मृतक रौनक राजपूत और शिवा साहू बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते थे। बुधवार को वे अचानक लापता हो गए। घरवालों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ललूमर गांव के पास लोगों ने नदी में दो शव देखे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
नहाते समय गहरे पानी में डूबे दो किशोर
ललूमर गांव लखनऊ और उन्नाव जिले की सीमा पर स्थित है। सई नदी का एक किनारा लखनऊ और दूसरा उन्नाव में आता है। जबरेला गांव, जहां से दोनों किशोर थे, ललूमर से करीब एक किलोमीटर दूर है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों किशोर बुधवार को जबरेला गांव के पास ही नदी में नहा रहे थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बहकर उनके शव ललूमर गांव तक पहुंच गए। चूंकि शव लखनऊ क्षेत्र में मिले, इसलिए उनका पोस्टमॉर्टम लखनऊ में ही होगा।
रो-रोकर बेहाल हुए मृतकों के परिजन
रौनक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह नौवीं कक्षा का छात्र था और उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें दो विवाहित हैं। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं शिवा की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। शिवा अयोध्या प्रसाद उर्फ लाला साहू का बड़ा बेटा था। उसके परिवार में एक छोटा भाई और बहन है। उसने पांचवीं तक पढ़ाई की थी। दोनों बच्चों की मौत से जबरेला गांव में शोक की लहर फैल गई है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन है।