लखनऊ में करोड़ों की ठगी करने वाला प्रॉपर्टी कारोबारी गिरफ्तार,
पुलिस अधिकारियों की फोटो दिखाकर करता था गुमराह
2 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ में विभूति खंड पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एवियांश ग्रुप के मालिक संदीप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। संदीप उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना सैदखानपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम उसे उसके घर से हिरासत में लेकर लखनऊ लाई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
फर्जी नक्शे और बड़े वादों से ठगे 5 करोड़ रुपए
संदीप वर्मा और उसके बड़े भाई संजय वर्मा ने 2014 में लखनऊ में एवियांश ग्रुप की शुरुआत की थी। संजय को कंपनी का डायरेक्टर और संदीप को मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया था। दोनों भाइयों ने फर्जी प्रॉपर्टी नक्शों और वादों के जरिए लखनऊ, सुल्तानपुर, बस्ती और देवरिया जैसे जिलों के सैकड़ों लोगों से तकरीबन 5 करोड़ रुपए की ठगी कर ली।
पुलिस और जजों के साथ फोटो दिखाकर बनाते थे भरोसा
बता दें कि इनके ठगी का तरीका भी बेहद चौंकाने वाला था। दोनों आरोपी जजों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर लोगों को भरोसे में लेते थे। इससे प्रभावित होकर लोग अपनी जमा पूंजी उनके हवाले कर देते थे, लेकिन बदले में न तो उन्हें जमीन मिलती थी और न ही कोई वैध कागज़। इस पूरे गिरोह का खुलासा तब हुआ जब 30 मई को संजय वर्मा को विभूति खंड पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ लखनऊ और सुल्तानपुर की कोर्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद संदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
संदीप पहले छोड़ चुका है डायरेक्टर का पद
जानकारी के मुताबिक, संदीप वर्मा करीब 5 साल पहले कंपनी के डायरेक्टर पद से हट गया था और अपने गांव लौट आया था। हालांकि उसने दलाली और सिफारिशों का काम जारी रखा। वह अक्सर मंडल स्तर के पुलिस अधिकारियों से अपनी जान-पहचान दिखाकर लोगों को गुमराह करता था। पुलिस ने बताया कि संदीप के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था, जिसे आधार बनाकर गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।