लखनऊ में शातिर लुटेरे सतेंद्र उर्फ कालिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,
पैर में लगी गोली, 3 जुलाई को की थी लूट
14 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और कुख्यात लुटेरे सतेंद्र उर्फ कालिया के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सतेंद्र के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
3 जुलाई को की थी लूट
पुलिस के अनुसार, 3 जुलाई को आलमबाग के छोटा बराह निवासी मीरा कटियार से बाइक सवार बदमाश ने चैन लूट ली थी। जांच में सामने आया कि इस वारदात को सतेंद्र उर्फ कालिया ने अंजाम दिया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे उसकी पहचान की जा सकी।
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
वहीं पुलिस को शुक्रवार रात खबर मिली कि सतेंद्र लंगड़ा फाटक के पास बाइक से आने वाला है। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में घेराबंदी की। थोड़ी देर में सतेंद्र उधर से गुजरा, जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने बाइक भगाने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा।
क्या बोलीं ADCP ?
वहीं ADCP सेंट्रल ममता रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सतेंद्र निषाद उर्फ कालिया एक अंतरजनपदीय अपराधी है, जिस पर 57 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर बाराबंकी जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई टूटी हुई चैन, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि 3 जुलाई को लूटी गई चैन को सतेंद्र बेचने के इरादे से ही आधी रात को निकला था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।