ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच लखनऊ लौटे 96 श्रद्धालु,
सरकार का जताया शुक्रिया
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: ईरान-इज़राइल क्षेत्र में जारी युद्ध जैसे हालात के बीच ज़ियारत पर गए लखनऊ के 96 श्रद्धालु सकुशल अपने वतन लौट आए हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी ने लखनऊ पहुंचकर राहत की सांस ली और भारत तथा ईरान सरकार का आभार प्रकट किया।
ज़ियारत पर गए थे ईरान-इराक
जानकारी के अनुसार, लखनऊ से 96 श्रद्धालु धार्मिक यात्रा (ज़ियारत) के लिए ईरान गए थे। इस बीच क्षेत्र में भीषण संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे इन श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को लेकर परिजन चिंतित हो गए थे।
सरकारों की तत्परता से सुरक्षित वापसी
हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान सरकार के सहयोग से इन श्रद्धालुओं की वापसी सुनिश्चित की। सभी श्रद्धालु सुरक्षित लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर उनके परिवारजनों ने उन्हें गले लगाकर खुशी ज़ाहिर की।
श्रद्धालुओं ने जताया आभार
वापसी के बाद श्रद्धालुओं ने भारत सरकार और ईरान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, उन्हें युद्ध क्षेत्र से निकालना आसान नहीं था, लेकिन दोनों देशों की तत्परता और प्रयासों से यह संभव हुआ।