लखनऊ में मिला युवक का बोरे में बंद नग्न शव,
गले में रस्सी बंधी, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
13 days ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सफाईकर्मियों ने कूड़े के ढेर में बोरे में बंद एक शव देखा। बोरा खोलने पर अंदर एक युवक का नग्न शव मिला, जिसकी उम्र करीब 28 से 30 साल बताई जा रही है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गले में बंधी रस्सी, बोरे में बंद मिला शव घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे की बताई जा रही है। सफाईकर्मियों ने जब कूड़े के ढेर में बोरा देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। बोरा खोलने पर अंदर युवक का शव देखकर वे दहशत में आ गए। शव नग्न अवस्था में था और उसके गले में रस्सी बंधी थी। यह देख मामला हत्या का लगने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की तस्वीरें आसपास के थानों में भेजी गई हैं ताकि पहचान हो सके।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम साक्ष्य पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट, मिट्टी के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस को शक है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है। सब्जी मंडी के पास जहां शव मिला, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन पुलिस आस-पास के रास्तों की फुटेज खंगाल रही है। एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा ने भी मौके का निरीक्षण किया और जांच तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जो अवैध संबंध की ओर इशारा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता मृतक की पहचान स्थापित करने की है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से जल्द ही इस वारदात की परतें खुल सकती हैं।