ग्राम पंचायत भवन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रधान का धरना,
कार्रवाई की मांग पर अड़ीं महिलाएं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के नंदौली गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने हुए अवैध कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान रीना सिंह ने दर्जनों महिलाओं के साथ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंगलवार को मोहनलालगंज ब्लॉक मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया। प्रधान का कहना है कि पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन छप्पर डालकर रास्ता बंद कर दिया है। इससे ग्रामीणों को पंचायत भवन तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
समाधान दिवस में भी नहीं मिला समाधान
ग्राम प्रधान रीना सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार तहसील प्रशासन को इस अवैध कब्जे के बारे में जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में भी इस विषय को प्रमुखता से उठाया गया पर अफसरों ने सिर्फ आश्वासन दिया और मौके पर कोई समाधान नहीं किया गया। अब उन्होंने साफ कहा है कि जब तक पंचायत भवन का रास्ता नहीं खोला जाता और अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। गांव की कई महिलाएं भी रीना सिंह के समर्थन में धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता तब तक वे धरने से नहीं हटेंगी। इस मामले में हैरानी की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर बात करने की कोशिश नहीं की है।
अवैध कब्जे के खिलाफ एकजुट हुए कई ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत भवन के मुख्य गेट पर उमेश सिंह नाम के व्यक्ति ने छप्पर रख दिया है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इससे न सिर्फ सरकारी कामकाज बाधित हो रहा है, बल्कि ग्रामीणों को भी जरूरी सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस धरने में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और अभय दीक्षित समेत कई अन्य ग्राम प्रधान भी शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते समाधान नहीं निकाला, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।