लखनऊ में क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बाहर मिला नवजात का शव,
इलाके में मचा हड़कंप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकारी अस्पताल क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बाहर, दोनों गेटों के बीच सड़क पर एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जब बच्चे का शव देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के कब्जे में नवजात
वहीं, घटना के बाद मौके पर चौक थाने की पुलिस टीम तुरंत पहुंची और नवजात का शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि, सूत्रों के मुताबिक, क्वीन मैरी हॉस्पिटल के बाहर पहले भी इस तरह नवजात शिशु मिल चुके हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी सुनियोजित उपेक्षा या असंवेदनशीलता का हिस्सा हो सकता है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, लोगों में इस कृत्य को लेकर गहरा रोष है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कृत्य को "मां की ममता को शर्मसार करने वाला" बताया और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि बच्चे को फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।