लखनऊ में दूध में थूक कांड से हड़कंप, CCTV से खुली पोल,
आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज, योगी सरकार ला रही सख्त कानून
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दूध सप्लाई करने वाला व्यक्ति दूध में थूककर और फूंक मारकर लोगों के घरों में दूध पहुंचा रहा था। यह पूरी हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है, जो खुद को पप्पू नाम से बताता था। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।
कई सालों से दूध की सप्लाई कर रहा था आरोपी
विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद शरीफ कई सालों से उनके घर समेत मोहल्ले के कई घरों में दूध की सप्लाई करता था। शनिवार सुबह जब उन्होंने CCTV चेक किया तो पाया कि शरीफ दूध में थूकता और फिर फूंक मारता है। उन्होंने तुरंत गोमतीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
हिन्दू महासभा का विरोध प्रदर्शन
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह थूक जिहाद है और आरोपी पर रासुका लगनी चाहिए। संगठन ने थूक जिहाद बंद करो के नारे लगाए और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया।
यूपी सरकार ला रही कड़ा कानून
योगी सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक सख्त कानून ला रही है। इसके तहत खाने-पीने की चीजों में थूक या यूरिन मिलाने पर 10 साल की जेल और भारी जुर्माना होगा। कानून का नाम होगा उत्तर प्रदेश छद्म सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश-2024। इसके साथ ही UP Prevention of Contamination in Food Ordinance भी लाया जा रहा है।
सीएम योगी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस तरह के कृत्य वीभत्स हैं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं। ऐसे मामलों में कड़ी सजा का प्रावधान जरूरी है। सीएम ने कहा कि हर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में साफ-सफाई और पहचान का पूरा रिकॉर्ड अनिवार्य होना चाहिए।
उपभोक्ताओं को मिलेंगे अधिकार
नए कानून के तहत ग्राहक किसी भी खाद्य पदार्थ के बारे में उसकी जानकारी मांग सकते हैं। यदि उन्हें संदेह होता है तो वे पुलिस से शिकायत भी कर सकेंगे। कानून में पहचान छिपाने वालों को भी सजा दी जाएगी और CCTV कैमरे व स्टाफ पहचान पत्र अनिवार्य किए जाएंगे।