लखनऊ के मड़ियांव में SDM के घर लाखों की चोरी,
पुलिस जांच में जुटी
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। फतेहपुर सदर में तैनात SDM अनामिका श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित घर से चोर लाखों रुपये की नकदी और कीमती गहने लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मड़ियांव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
CCTV में कैद हुई चोरी की घटना FIR के मुताबिक, चोरी की घटना 24 अक्टूबर की रात लगभग 2:40 बजे से 5 बजे के बीच हुई। CCTV फुटेज में एक चोर घर की बाउंड्री फांदते हुए नजर आया। दूसरा चोर दूसरी तरफ से अंदर घुसा। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। फुटेज में दिख रहा है कि पहले चोर ने गेट की एक तरफ से चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ और दूसरी तरफ से अंदर आया।
पुलिस और डॉग स्क्वॉड की जांच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि डॉग स्क्वॉड घर के बगल वाली गली तक गया और वहीं रुक गया। पुलिस को आशंका है कि चोरी की घटना में कोई करीबी व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
SDM के घर चोरी से इलाके में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल SDM अनामिका श्रीवास्तव के घर पर चोरी की यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई, वहां 24 घंटे रामभजन चलता है। पुलिस और पड़ोसियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। अब पुलिस पड़ोसियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना मड़ियांव थाने की पुलिस ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। CCTV फुटेज और डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, पुलिस आसपास के गली-मोहल्लों की सुरक्षा भी बढ़ा रही है। SDM के घर से चोरी की गई संपत्ति की सूची बनाई जा रही है, ताकि सबूत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।