लखनऊ में युवक ने फांसी लगाकर दी जान,
सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी ससुराल वालों को ठहराया है।
पत्नी की मौत के बाद टूटी दुनिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी की मौत कुछ समय पहले बीमारी के चलते हो गई थी। इसके बाद मृतक की जिंदगी का एकमात्र सहारा उसकी तीन साल की मासूम बेटी थी। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि, ससुराल पक्ष ने बच्ची को जबरन अपने पास रख लिया और मृतक को बेटी से मिलने भी नहीं दिया जाता था।
दहेज के झूठे केस में फंसाने का आरोप
मृतक युवक ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि, उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद ससुराल वाले उस पर झूठा दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा कर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। मृतक ने कई बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर महानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है।
प्रशासन पर भी उठे सवाल
वहीं, स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों का कहना है कि, यदि पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो शायद यह मौत रोकी जा सकती थी। अब सवाल ये है कि, क्या महानगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी, या फिर यह मामला भी न्याय की उम्मीद में धुंधला पड़ जाएगा।