लखनऊ में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका पर फायर किया,
डांसर युवती घायल — पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी
1 days ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के पारा इलाके में देर रात एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। गोली लगने से युवती घायल हुई और उसे तत्काल लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया कि घायल युवती की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। आरोपी और युवती का करीब ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस अलर्ट पर आ गई और पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है।
कैसे हुआ विवाद — डांस को लेकर तनातनी
पुलिस के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात वाराणसी के एक कार्यक्रम में हुई थी और लगभग डेढ़ साल से दोनों का रिश्ता चला। वहीं पिछले छह महीनों से पीड़िता आरोपी से बात नहीं कर रही थी। युवती पेशे से डांसर है और आरोपी को यह बात पसंद नहीं थी। आरोपी लगातार युवती को डांस छोड़ने के लिए कहता रहा, पर युवती ने अपना पेशा नहीं छोड़ने की जिद बरकरार रखी। इसी बात को लेकर देर रात दोनों के बीच कहासुनी हुई और आरोपी ने फायर कर दिया।
घायल युवती का इलाज और पुलिस की कार्रवाई
गोली युवती के दाहिने हाथ में लगी। उसे तुरंत लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और चिकित्सकों ने कहा है कि हालत स्थिर है। पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर पारा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पारा एसएचओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीएनएस धारा 109(1)/333 में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें
पुलिस ने आरोपी की पहचान सरोजनी नगर निवासी आकाश कश्यप के रूप में की है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। घटना देर रात की बताई जा रही है और पुलिस घनिष्ठ सहयोगियों व मोबाइल ट्रैफिक्स की छानबीन कर रही है।
जांच जारी — परिवार और पड़ोसी क्या कह रहे हैं
परिवार ने कहा कि दोनों का संबंध पहले सामान्य था, लेकिन हाल के महीनों में दूरी बढ़ी। पड़ोसी भी चौकन्ने हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के सभी पहलुओं को तेजी से खंगाला जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।