लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा: बिजली के टावर पर चढ़ा युवक,
पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप
5 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथा चौकी इलाके में सोमवार को एक अजीबो-गंभीर स्थिति पैदा हो गई जब एक युवक अचानक बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और हड़कंप मच गया। युवक छत्तीसगढ़ से आया बताया जा रहा है और उसने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पोल पर चढ़ा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नाथा चौकी के पास स्थित हाई टेंशन तारों वाले बिजली के पोल पर तेज़ी से चढ़ गया। ऊंचाई पर पहुंचते ही उसने चिल्लाकर कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा और पुलिस उसकी कोई बात नहीं सुन रही है। युवक ने खुद को ‘पुलिस उत्पीड़न’ का शिकार बताया और कहा कि उसकी फरियाद को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टावर पर चढ़े युवक को काफी देर तक समझाया गया। अंततः पुलिस की सूझबूझ और संयम के चलते युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। फिलहाल युवक को थाने ले जाया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
मानसिक तनाव में है युवक
पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक तनाव में प्रतीत हो रहा है और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं, बिजली विभाग की तत्परता से कोई बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ के इस हाई वोल्टेज घटनाक्रम ने न केवल राहगीरों को चौंका दिया, बल्कि एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सिस्टम की अनदेखी लोगों को किस हद तक जाने के लिए मजबूर कर देती है।