लखनऊ के मलिहाबाद में हकीम के घर से मिला हथियारों का जखीरा,
पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में असलहा, कारतूस और विस्फोटक बरामद
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक हकीम के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और बारूद बरामद किए। फिलाह इस दौरान पकडे गए सलाउद्दीन उर्फ लाला नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रायफल और पिस्टल बरामद
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस को कई बोरों में भरे असलहे, कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण मिले। घर में गुप्त रूप से हथियारों का भंडारण और निर्माण होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक की कार्रवाई में डीबीबीएल राइफल, पिस्टल, 312 और 315 बोर के हथियार बरामद हुए हैं।
बारहसिंगा की खाल और विस्फोटक भी बरामद
पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा उस घर से बारासिंघा की खाल और कुछ विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस को घर में हथियार बनाने से जुड़े उपकरणों और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े कई सबूत हाथ लगे हैं।
फोरेंसिक जाँच के लिये भेजा गया लैपटॉप
छापेमारी के दौरान 500 मीटर का क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह की जानकारी बाहर न जाए और साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो सके। घर से एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कॉल डिटेल और अन्य संदिग्ध ठिकानों की भी जांच की जा रही है।
क्यों जमा हो रहे थे हथियार ?
पुलिस ने परिवार के तीन अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हथियार किस मकसद से जमा किए गए थे और इनके तार किन गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं। मामले की जांच गहनता से जारी है और पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस बड़ी बरामदगी ने लखनऊ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के गांवों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।