UP की दो लव स्टोरी: लखनऊ में दुल्हन फंसी,
गोंडा में गांववालों ने मनाई धूमधाम वाली शादी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में प्रेम के नाम पर दो अलग-अलग घटनाएं सुर्खियों में हैं। लखनऊ में प्रेम विवाह विवाद में बदल गया है, जबकि गोंडा में प्रेमी युगल ने समाज और परिवार की स्वीकृति से शादी कर सभी का दिल जीत लिया। लखनऊ में शादी के बाद लड़की के परिजनों और युवक के बीच संघर्ष जारी है, वहीं गोंडा में शादी धूमधाम से संपन्न हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह दोनों घटनाएं प्रेम और सामाजिक स्वीकृति के बीच के अंतर को दिखाती हैं।
प्रेम विवाह में विवाद लखनऊ में ऋषिकेश पांडेय और मुस्कान तिवारी की शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी। लेकिन लड़की के परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया। आरोप है कि शादी के बाद मुस्कान को जबरन बंधक बना लिया गया। ऋषिकेश प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी को अपने पास रख सकें। यह मामला अब परिवार, समाज और पुलिस के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।
परिवार की सहमति से हुई शादी वहीं गोंडा जिले के रामगांव के सोनू मौर्या (20) और निशा मौर्या (19) ने प्रेम प्रसंग को परिवार की सहमति के साथ शादी में बदला। दोनों को बाइक पर घूमते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा, लेकिन बातचीत के बाद परिवारों ने शादी की मंजूरी दी।
धूमधाम से संपन्न विवाह सोनू और निशा की शादी राम-जानकी मंदिर और देवी मंदिर में धूमधाम से हुई। दोनों ने वरमाला, सिंदूरदान और सात फेरे लिए। भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रेम को सामाजिक मान्यता मिलने का संदेश दिया।