हिंदू बनकर दोस्ती, रेप के बाद धर्मांतरण का दबाव,
लखनऊ में सामने आया लव जिहाद का मामला
11 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ के आशियाना इलाके में एक युवती के साथ लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर पहले युवती से दोस्ती की, फिर धोखे से नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी नाम से बताई पहचान
वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अयोध्या जिले के रूदौली निवासी शमसुज्जमां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रिंस राठौर बनकर युवती को फंसाया था। युवती को बताया कि वह राजाजीपुरम का निवासी है और लॉ का छात्र है।
फरवरी में हुई थी पहचान, प्यार में बदली बातचीत
पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2025 में उसकी आरोपी से टेलीग्राम ऐप पर पहचान हुई। जल्द ही दोनों के बीच बातचीत गहरी होती चली गई और वह प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
इलाज के बहाने लेजाकर रेप
वहीं 2 मई को जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो शमसुज्जमां ने इलाज के बहाने उसे अपने एक जान-पहचान के डॉक्टर के पास ले गया। वहां उसने युवती को नशीली दवा दी और बेहोशी की हालत में उसका रेप कर दिया। यही नहीं, उसने घटना का वीडियो भी बना लिया।
तांत्रिक पूजा के नाम पर ठगे 40 हजार रुपए
जिसके कुछ दिन बाद आरोपी ने युवती से कहा कि उसे और उसके भाई की बीमारी को दूर करने के लिए तांत्रिक पूजा करानी होगी। इस बहाने उसने पीड़िता से 40 हजार रुपए ऐंठ लिए।
असली पहचान सामने आने पर धर्म परिवर्तन का दबाव
वहीं युवती को जब शक हुआ तो उसने अपने परिवार को पूरी बात बताई। परिवार की छानबीन के बाद पता चला कि ‘प्रिंस राठौर’ असल में शमसुज्जमां है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल की धमकी देकर फिर की ब्लैकमेलिंग
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी दी और वीडियो डिलीट करने के नाम पर युवती से 30 हजार रुपए और ऐंठ लिए। इसके बाद उसने 70 हजार रुपए और मांगे।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
वहीं आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी शमसुज्जमां को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।