आम के बाग में युवक को मारी गोली,
पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारी से था विवाद
17 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित मौंदा गांव में मंगलवार को एक युवक को उसी के आम के बाग में गोली मार दी गई। गोलीकांड में घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय आकाश यादव पुत्र योगेन्द्र यादव उर्फ मंगलू के रूप में हुई है।
पुराने विवाद में चली गोली
जानकारी के अनुसार, आकाश को गोली उसके कंधे में लगी है। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह गोलीकांड मौंदा गांव स्थित आकाश की ही आम की बाग में हुआ। वहीं मामले में एक दुबग्गा निवासी आम के व्यापारी का नाम सामने आ रहा है, जिससे आकाश का रुपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।