लखनऊ में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, 1 करोड़ की चोरी से सनसनी,
जेवर और नगदी लेकर फरार हुए चोर
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 1 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया। घटना जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-3, सेंट्रल अकैडमी स्कूल के पीछे स्थित एक घर की है।
बैंगलौर गए थे घर वाले
पीड़ित परिवार के अनुसार, व्यवसायी दुर्गेश कुमार मिश्रा और राम नरेश मिश्रा 28 मई को अपने पूरे परिवार के साथ बैंगलौर गए थे। जब वे कल रात घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर की तलाशी लेने पर पता चला कि, चोर कीमती जेवरात और लगभग ₹2 लाख की नगदी लेकर फरार हो चुके हैं। चोरी की कुल रकम करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही फोरेंसिक फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है, ताकि सुराग जुटाए जा सकें। मौके पर ACP अलीगंज ने भी पहुंचकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में भी जुटी है। यह वारदात उस समय हुई, जब मकान पूरी तरह बंद था, जिससे चोरों ने बिना किसी डर के पूरी चोरी को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।