दुबग्गा हादसे से भी नहीं जागे जिम्मेदार,
मड़ियांव में खुलेआम चल रहा गैस रिफिलिंग का जानलेवा खेल!
25 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ ही समय पहले हुए दुबग्गा गैस फैक्ट्री हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया था। इस भयावह विस्फोट में कई निर्दोषों की जान गई, दर्जनों परिवार उजड़ गए। लेकिन लगता है कि प्रशासन, गैस माफिया और सिस्टम किसी ने भी इस घटना से कोई सबक नहीं लिया। अब वही खतरा एक बार फिर मड़ियांव के बेरी होटल चौराहे पर मंडरा रहा है।
खतरे के साए में जी रहे लोग
यहां खुलेआम गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस गैरकानूनी काम में न तो किसी सुरक्षा मानक का पालन हो रहा है, और न ही लोगों की जान की कीमत समझी जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, गैस सिलेंडर की खुलेआम रिफिलिंग से हर समय एक बड़े विस्फोट का खतरा बना रहता है। लेकिन प्रशासन इस पर पूरी तरह से मौन साधे बैठा है। लोगों का सवाल है कि, क्या प्रशासन एक और दुबग्गा जैसा हादसा होने का इंतजार कर रहा है?
सरकार सख्त, लेकिन जमीनी हालात ढीले
हालांकि प्रदेश सरकार ने गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। कई जगहों पर छापेमारी और गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन माफिया इतने बेखौफ हैं कि, नियम-कानूनों को ठेंगा दिखाकर मौत का सामान बेच रहे हैं।